search
Q: Which of the following statement for silting process in reservoirs is true? जलाशयो मेें सिल्टिंग की प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित मे से कौन-सा कथन सही है।
  • A. The silting process is naturally caused and anthropically influenced./सिल्टिंग की प्रक्रिया प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होती है और मानवजनित रूप से प्रभावित होती है।
  • B. It is very simple process of entrainment and transport of sediment./यह तलछट को प्रवेश और परिवहन की बहुत सरल प्रक्रिया है।
  • C. This silting process is reversible process./यह सिल्ट निकालने की प्रक्रिया प्रतिवर्ती प्रक्रिया है।
  • D. It is initiated when the river damming is partially completed./यह तब शुरू किया जाता है जब नदी पर बाँध आंशिक रूप से पूरा हो जाता है।
Correct Answer: Option A - जलाशयों में सिल्टिंग प्रक्रिया:–जलाशयों मे आने वाला नदी का पानी अपने साथ कुछ सिल्ट लेकर आता है। महीन सिल्ट भार निलम्बन मे तथा मोटी सिल्ट व ग्रेवल इत्यादि तली में रोलिंग (Rolling) भार के रूप मे होता है। ∎ बांढ़ के समय मे नदी का वेग बहुत अधिक होता है जिससे पानी की सिल्ट ले जाने की क्षमता बढ़ जाती है और नदी अपने किनारे काट लेती है तथा नदी के पानी मे अधिक सिल्ट आती है। ∎ सिल्टिंग की प्रक्रिया प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होती है और मानव जनित रूप से प्रभावित होती है। सिल्टिंग कम करने के उपाय:- (i) रोग उपचार विधियाँ (ii) निरोधक अर्थात रोकथाम उपाय
A. जलाशयों में सिल्टिंग प्रक्रिया:–जलाशयों मे आने वाला नदी का पानी अपने साथ कुछ सिल्ट लेकर आता है। महीन सिल्ट भार निलम्बन मे तथा मोटी सिल्ट व ग्रेवल इत्यादि तली में रोलिंग (Rolling) भार के रूप मे होता है। ∎ बांढ़ के समय मे नदी का वेग बहुत अधिक होता है जिससे पानी की सिल्ट ले जाने की क्षमता बढ़ जाती है और नदी अपने किनारे काट लेती है तथा नदी के पानी मे अधिक सिल्ट आती है। ∎ सिल्टिंग की प्रक्रिया प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होती है और मानव जनित रूप से प्रभावित होती है। सिल्टिंग कम करने के उपाय:- (i) रोग उपचार विधियाँ (ii) निरोधक अर्थात रोकथाम उपाय

Explanations:

जलाशयों में सिल्टिंग प्रक्रिया:–जलाशयों मे आने वाला नदी का पानी अपने साथ कुछ सिल्ट लेकर आता है। महीन सिल्ट भार निलम्बन मे तथा मोटी सिल्ट व ग्रेवल इत्यादि तली में रोलिंग (Rolling) भार के रूप मे होता है। ∎ बांढ़ के समय मे नदी का वेग बहुत अधिक होता है जिससे पानी की सिल्ट ले जाने की क्षमता बढ़ जाती है और नदी अपने किनारे काट लेती है तथा नदी के पानी मे अधिक सिल्ट आती है। ∎ सिल्टिंग की प्रक्रिया प्राकृतिक रूप से उत्पन्न होती है और मानव जनित रूप से प्रभावित होती है। सिल्टिंग कम करने के उपाय:- (i) रोग उपचार विधियाँ (ii) निरोधक अर्थात रोकथाम उपाय