search
Q: Which of the following statement describes vision and hearing problems in children? निम्नलिखित में से कौन सा कथन बच्चों में देखने और सुनने की समस्याओं का वर्णन करता है? I. Almost 13 percent of children under the age of 18 are estimated to be blind or to have vision impairment. I. 18 वर्ष से कम आयु के लगभग १३ प्रतिशत बच्चों के अंधे होने या दृष्टि बाधित होने का अनुमान है। II. By the age of 3, children can focus better. II. 3 साल की उम्र तक, बच्चे बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
  • A. Only I/ केवल I
  • B. Only II/केवल II
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
Correct Answer: Option A - राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (1991) के अनुसार, ‘‘श्रवण बधित उसे कहा जाता है, जो प्राय: सामान्य ध्वनि सुनने में अक्षम हो’’। एक रिपोर्ट के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु लगभग 13% बच्चों के अंधे होने या दृष्टि बाधित होने का अनुमान लगाते है। दृष्टिबाधित एक ऐसी दृष्टि विकास है, जिसके परिणामस्वरूप दृश्य-सामग्री के प्रयोग से शिक्षण आंशिक रूप से भी सम्भव न हो सके। इस प्रकार की समस्याओं को समाधान के लिए भारत सरकार समावेशी शिक्षा की योजना बनाई है जिसके अन्तर्गत वह ऐसे बच्चों के लिए शिक्षा का मार्ग खोल दिए हैं। अत: केवल घ् सही है।
A. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (1991) के अनुसार, ‘‘श्रवण बधित उसे कहा जाता है, जो प्राय: सामान्य ध्वनि सुनने में अक्षम हो’’। एक रिपोर्ट के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु लगभग 13% बच्चों के अंधे होने या दृष्टि बाधित होने का अनुमान लगाते है। दृष्टिबाधित एक ऐसी दृष्टि विकास है, जिसके परिणामस्वरूप दृश्य-सामग्री के प्रयोग से शिक्षण आंशिक रूप से भी सम्भव न हो सके। इस प्रकार की समस्याओं को समाधान के लिए भारत सरकार समावेशी शिक्षा की योजना बनाई है जिसके अन्तर्गत वह ऐसे बच्चों के लिए शिक्षा का मार्ग खोल दिए हैं। अत: केवल घ् सही है।

Explanations:

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (1991) के अनुसार, ‘‘श्रवण बधित उसे कहा जाता है, जो प्राय: सामान्य ध्वनि सुनने में अक्षम हो’’। एक रिपोर्ट के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु लगभग 13% बच्चों के अंधे होने या दृष्टि बाधित होने का अनुमान लगाते है। दृष्टिबाधित एक ऐसी दृष्टि विकास है, जिसके परिणामस्वरूप दृश्य-सामग्री के प्रयोग से शिक्षण आंशिक रूप से भी सम्भव न हो सके। इस प्रकार की समस्याओं को समाधान के लिए भारत सरकार समावेशी शिक्षा की योजना बनाई है जिसके अन्तर्गत वह ऐसे बच्चों के लिए शिक्षा का मार्ग खोल दिए हैं। अत: केवल घ् सही है।