Explanations:
कंस्ट्रक्टर एक विशेष मेथड है जिसका उपयोग ऑब्जेक्ट को इनिशियलाइज करने के लिए किया जाता है। जब किसी क्लास का ऑब्जेक्ट बनाया जाता है तो कंस्ट्रक्टर को कॉल किया जाता है। इसका उपयोग ऑब्जेक्ट एट्रीब्यूट्स के लिए इनिशियल वैल्यू (प्रारम्भिक मान) सेट करने के लिए किया जाता है। इसका वही नाम है जो उस क्लास का है जिसमें वह रहता है।