Explanations:
वातावरण में परिवर्तन, तापमान में परिवर्तन, आद्र्रता के कारण ड्राइंग शीट सिकुड़ती है जिसके कारण नक्शे पर खींची गयी रेखा भी सिकुड़ जाती है ऐसी स्थिति में संख्यात्मक पैमाना सही माप नही पढ़ पाता है, इंजीनियरिंग स्केल और निरूपक भिन्न (Representive Friction) पर बना प्लान (झ्त्aह) संकुचन के कारण शुद्ध माप नही दे पाता इसलिए इस त्रुटि को दूर करने के लिए ड्राइंग शीट पर एक कोने पर ग्राफिकल पैमाना बना दिया जाता है क्योंकि यह पैमाना कागज के सिकुड़ने पर भी उसी अनुपात में सिकुड़ता है जिसके द्वारा पढ़ा गया माप सदैव सही आता है।