Explanations:
बहुकक्षा शिक्षण से आशय है कि एक अध्यापक द्वारा बहुत सी कक्षाओं को एक साथ पढ़ाना। बहु-कक्षा शिक्षण को उचित रूप में चलाने के लिए हमें निम्न तथ्यों, जैसे– पाठ्य पुस्तकों, समय विभाजन चक्र, छोटे समूह (जिसमें 4-5 छात्र हो), विद्यार्थी को उनकी रूचि और आवश्यकता के अनुसार एक समूह से दूसरे समूह में जाने की अनुमति, बैठक व्यवस्था, विषयवार समूह तथा बहुस्तरीय शिक्षण व्यवस्था आदि पर विचार करना होगा तथा उनका सही संयोजन करना होगा। अत: विकल्प (b) I तथा II दोनों सही उत्तर हैं।