search
Q: Which of the following points is to be kept in mind while making any kind of grouping during multigrade teaching ? बहु-कक्षा शिक्षण के दौरान किसी भी प्रकार का समूह बनाते समय निम्नलिखित में से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? I. A group should be small having of 4-5 students. I. समूह छोटा होना चााहिए जिसमें 4-5 छात्र हों। II. Students should be allowed to move from one group to another as per their interest and need. II. विद्यार्थी को उनकी रुचि और आवश्यकता के अनुसार एक समूह से दूसरे समूह में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
  • A. Only II/केवल II
  • B. Both I and II/I तथा II दोनों
  • C. Only I/केवल I
  • D. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
Correct Answer: Option B - बहुकक्षा शिक्षण से आशय है कि एक अध्यापक द्वारा बहुत सी कक्षाओं को एक साथ पढ़ाना। बहु-कक्षा शिक्षण को उचित रूप में चलाने के लिए हमें निम्न तथ्यों, जैसे– पाठ्य पुस्तकों, समय विभाजन चक्र, छोटे समूह (जिसमें 4-5 छात्र हो), विद्यार्थी को उनकी रूचि और आवश्यकता के अनुसार एक समूह से दूसरे समूह में जाने की अनुमति, बैठक व्यवस्था, विषयवार समूह तथा बहुस्तरीय शिक्षण व्यवस्था आदि पर विचार करना होगा तथा उनका सही संयोजन करना होगा। अत: विकल्प (b) I तथा II दोनों सही उत्तर हैं।
B. बहुकक्षा शिक्षण से आशय है कि एक अध्यापक द्वारा बहुत सी कक्षाओं को एक साथ पढ़ाना। बहु-कक्षा शिक्षण को उचित रूप में चलाने के लिए हमें निम्न तथ्यों, जैसे– पाठ्य पुस्तकों, समय विभाजन चक्र, छोटे समूह (जिसमें 4-5 छात्र हो), विद्यार्थी को उनकी रूचि और आवश्यकता के अनुसार एक समूह से दूसरे समूह में जाने की अनुमति, बैठक व्यवस्था, विषयवार समूह तथा बहुस्तरीय शिक्षण व्यवस्था आदि पर विचार करना होगा तथा उनका सही संयोजन करना होगा। अत: विकल्प (b) I तथा II दोनों सही उत्तर हैं।

Explanations:

बहुकक्षा शिक्षण से आशय है कि एक अध्यापक द्वारा बहुत सी कक्षाओं को एक साथ पढ़ाना। बहु-कक्षा शिक्षण को उचित रूप में चलाने के लिए हमें निम्न तथ्यों, जैसे– पाठ्य पुस्तकों, समय विभाजन चक्र, छोटे समूह (जिसमें 4-5 छात्र हो), विद्यार्थी को उनकी रूचि और आवश्यकता के अनुसार एक समूह से दूसरे समूह में जाने की अनुमति, बैठक व्यवस्था, विषयवार समूह तथा बहुस्तरीय शिक्षण व्यवस्था आदि पर विचार करना होगा तथा उनका सही संयोजन करना होगा। अत: विकल्प (b) I तथा II दोनों सही उत्तर हैं।