Explanations:
पादप अनेक विधियों द्वारा अपनी संतति उत्पन्न करते हैं। इनमें जनन दो प्रकार से होता है- (1) अलैंगिक जनन (2) लैंगिक जनन। अलैंगिक जनन में पादप बिना बीजों के ही जनक पौधे के किसी भाग जैसे- तने, जड़ या पत्ती से नए पादप उत्पन्न कर सकते हैं, जबकि लैंगिक जनन में नए पादप बीजों से प्राप्त होते हैं। गन्ना, आलू तथा गुलाब में अलैंगिक जनन तथा आम में लैंगिक जनन होता है।