Explanations:
अंजुमन-ए- मोहिब्बाने वतन या भारत माता सोसायटी एक क्रांतिकारी संस्था थी, जो 1907 ई. में पंजाब में फैले उपद्रव के दौरान, अजीत सिंह द्वारा लाहौर में स्थापित की गई थी। इसी दौरान इन्होंने ‘भारत माता’ नाम से एक अखबार भी निकाला था। अन्य सभी विकल्प सुमेलित हैं।