search
Q: Which of the following pairs is correctly matched with reference to computers? कम्प्यूटर के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही ढंग से सुमेलित है ? I. Storage- Operations to display like arithmetic operations.. I. स्टोरेज – अंकगणित ऑपरेशन जैसे ऑपरेशन प्रदर्शित करना II. Processing – Process to data permanently II. प्रोसेसिंग – डेटा को स्थायी रूप से सेव करने की प्रक्रिया III. Control – Control of all operations. III. कंट्रोल – सभी ऑपरेशनों का नियंत्रण
  • A. I, II and III/I, II तथा III
  • B. Only III/केवल III
  • C. Only I/केवल I
  • D. Only II/केवल II
Correct Answer: Option B - कम्प्यूटर के संदर्भ मे केवल कथन (III) सही ढंग से सुमेलित है। CU का पूरा नाम Control Unit (कंट्रोल यूनिट) है। यह CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कम्प्यूटर मे होने वाली सभी प्रक्रिया को नियंत्रित (control) करता है। दूसरे शब्दों मे कहें तो, ‘‘कंट्रोल यूनिट सी.पी.यू. का एक हिस्सा है जो कम्प्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसों और उनके कार्यों को नियंत्रित करता है।’’ कन्ट्रोल यूनिट का मुख्य कार्य कम्प्यूटर में हो रही प्रक्रियाओं को एक़्जीक्यूट और कन्ट्रोल करने में मदद करना है। कन्ट्रोल यूनिट मुख्य मेमोरी और इनपुट/आउटपुट डिवाइस के साथ कम्यूनिकेशन करता है और इसके अलावा यह 1/10 डिवाइस में डेटा को ट्रांसफर करता है। यह मुख्य मेमोरी से निर्देशों को प्राप्त करके उन्हें डिकोड करता है और इसके बाद इन निर्देशों को एक़्जीक्यूट होने के लिए ALU (अर्थमेटिकल एण्ड लॉजिकल यूनिट) के पास भेज देता है। ALU इन निर्देशों को एक़्जीक्यूट करने के बाद वापस CU को भेज देता है।
B. कम्प्यूटर के संदर्भ मे केवल कथन (III) सही ढंग से सुमेलित है। CU का पूरा नाम Control Unit (कंट्रोल यूनिट) है। यह CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कम्प्यूटर मे होने वाली सभी प्रक्रिया को नियंत्रित (control) करता है। दूसरे शब्दों मे कहें तो, ‘‘कंट्रोल यूनिट सी.पी.यू. का एक हिस्सा है जो कम्प्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसों और उनके कार्यों को नियंत्रित करता है।’’ कन्ट्रोल यूनिट का मुख्य कार्य कम्प्यूटर में हो रही प्रक्रियाओं को एक़्जीक्यूट और कन्ट्रोल करने में मदद करना है। कन्ट्रोल यूनिट मुख्य मेमोरी और इनपुट/आउटपुट डिवाइस के साथ कम्यूनिकेशन करता है और इसके अलावा यह 1/10 डिवाइस में डेटा को ट्रांसफर करता है। यह मुख्य मेमोरी से निर्देशों को प्राप्त करके उन्हें डिकोड करता है और इसके बाद इन निर्देशों को एक़्जीक्यूट होने के लिए ALU (अर्थमेटिकल एण्ड लॉजिकल यूनिट) के पास भेज देता है। ALU इन निर्देशों को एक़्जीक्यूट करने के बाद वापस CU को भेज देता है।

Explanations:

कम्प्यूटर के संदर्भ मे केवल कथन (III) सही ढंग से सुमेलित है। CU का पूरा नाम Control Unit (कंट्रोल यूनिट) है। यह CPU का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कम्प्यूटर मे होने वाली सभी प्रक्रिया को नियंत्रित (control) करता है। दूसरे शब्दों मे कहें तो, ‘‘कंट्रोल यूनिट सी.पी.यू. का एक हिस्सा है जो कम्प्यूटर से जुड़ी हुई सभी डिवाइसों और उनके कार्यों को नियंत्रित करता है।’’ कन्ट्रोल यूनिट का मुख्य कार्य कम्प्यूटर में हो रही प्रक्रियाओं को एक़्जीक्यूट और कन्ट्रोल करने में मदद करना है। कन्ट्रोल यूनिट मुख्य मेमोरी और इनपुट/आउटपुट डिवाइस के साथ कम्यूनिकेशन करता है और इसके अलावा यह 1/10 डिवाइस में डेटा को ट्रांसफर करता है। यह मुख्य मेमोरी से निर्देशों को प्राप्त करके उन्हें डिकोड करता है और इसके बाद इन निर्देशों को एक़्जीक्यूट होने के लिए ALU (अर्थमेटिकल एण्ड लॉजिकल यूनिट) के पास भेज देता है। ALU इन निर्देशों को एक़्जीक्यूट करने के बाद वापस CU को भेज देता है।