Correct Answer:
Option A - शिशु के मोटर विकास के संदर्भ में दोनो ही विकल्प (I) तथा (II) दोनों सही सुमेलित है।
शिशु के दूसरे महीने में वह आवाज़ को ध्यान से सुनने लगता है जिधर आवाज़ आती है उधर ही सिर घुमा लेता है। प्रवण होने पर सिर ऊपर उठाने लगते हैं। विभिन्न स्वरों की ध्वनियाँ उत्पन्न करता है। वस्तुओं को अधिक ध्यान से देखने लगता है। तेज प्रकाश के प्रति अनुक्रिया करता है तथा क्रोध करने लगता है।
इसी प्रकार शिशु के पाँचवे महीने में शारीरिक गतिविधि में प्रवीणता आने लगती है वह अगल-बगल होकर लुढ़कने लगता है। इस महीने में वह अपने माँ को अच्छे से पहचानने लगता है और वस्तुओं को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाता है।
A. शिशु के मोटर विकास के संदर्भ में दोनो ही विकल्प (I) तथा (II) दोनों सही सुमेलित है।
शिशु के दूसरे महीने में वह आवाज़ को ध्यान से सुनने लगता है जिधर आवाज़ आती है उधर ही सिर घुमा लेता है। प्रवण होने पर सिर ऊपर उठाने लगते हैं। विभिन्न स्वरों की ध्वनियाँ उत्पन्न करता है। वस्तुओं को अधिक ध्यान से देखने लगता है। तेज प्रकाश के प्रति अनुक्रिया करता है तथा क्रोध करने लगता है।
इसी प्रकार शिशु के पाँचवे महीने में शारीरिक गतिविधि में प्रवीणता आने लगती है वह अगल-बगल होकर लुढ़कने लगता है। इस महीने में वह अपने माँ को अच्छे से पहचानने लगता है और वस्तुओं को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाता है।