Explanations:
जियोलाइट प्रक्रिया/आयन विनिमय/कैटायन विनिमय से मृदुकरण (Softening by zeolite process/Base Ion exchange/cation exchange)- जियोलाइट एक प्राकृतिक लवण है जो क्ले के रूप में मिलता है। जिसे ग्रीन सैण्ड कहा जाता है। जियोलाइट, सोडियम तथा एल्युमीनियम के (hydrated silicate) होते है। जियोलाइट, कैटायन विनिमय करने का अच्छा गुण रखता है इसलिए मृदुकरण के दौरान जियोलाइट CA तथा MG के बाईकार्बोनेट, सल्फेट तथा क्लोराइड से बदल जाता है। लाभ- (i) इसमें स्लज नहीं बनता है। (ii) इसके द्वारा शून्य कठोरता का जल बनाया जाता है। (iii) इसके द्वारा फेरस और मैंगनीज दूर हो जाता है।