Explanations:
गढ़वाल क्षेत्र की सर्वाधिक झीलें/ताल चमोली जिले में पायी जाती हैं। विष्णुताल चमोली (बद्रीनाथ के पास) जिले में स्थित है। गढ़वाल क्षेत्र की प्रमुख झीलें – सहस्रताल, यमताल, होमकुण्ड, बेनीताल, लोकपाल (हेमकुण्ड), सुखताल, नचिकेता ताल आदि हैं।