Explanations:
रूस-यूक्रेन संघर्ष क्षेत्र से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन गंगा है। • ऑपरेशन देवी शक्ति → विदेश मंत्रालय द्वारा→ अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए। • ऑपरेशन AAHT → RPF द्वारा → महिलाओं और बच्चों की तरस्करी से बचाना। • ऑपरेशन परिवर्तन → आन्ध्र प्रदेश पुलिस → भांग की खेती और आपूर्ति को समाप्त करने के लिए। • ऑपरेशन अजय → युद्धग्रस्त इजराइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाया गया।