Explanations:
भारत की सबसे बड़ी और पुरानी सड़क ग्रैण्ड ट्रन्क रोड है। इसे शेर शाह सूरी द्वारा बनाया गया था। यह काबुल से लाहौर से दिल्ली होते हुए पश्चिम बंगाल में कोलकाता से चटगांव बांग्लादेश तक जाती है। वर्ततान में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 (NH-19) के नाम से जाना जाता है। इससे पूर्व (NH-2) था।