Explanations:
■ जल विज्ञान चक्र (Hydrological cycle) में सूर्य ऊर्जा का विशिष्ट (Input) है। ■ सूर्य के कारण जलस्रोतों से पानी वाष्पित हो जाता है और ठण्डा होने पर वाष्प बादल का रूप ले लेती है जो वर्षा, हिम, ओलो आदि के रूप में नीचे की ओर गिराता है, जिसे वर्षण कहते हैं।