search
Q: Which of the following is the concept of connecting any device (so long as it has an on/off switch) to the Internet and to other connected devices ? निम्नलिखित में से कौन-सी, इंटरनेट और अन्य कनेक्टेड डिवाइस से किसी भी डिवाइस (जब तक उसमें ऑन/ऑफ स्विच है) को जोड़ने की अवधारणा है ?
  • A. ICT /आईसीटी
  • B. Application programming interface /एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटऱफेस
  • C. Internet of Things/इंटरनेट ऑ़फ थिंग्स
  • D. Cloud Computing /क्लाउड कंप्यूटिंग
Correct Answer: Option C - इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के द्वारा ऐसे डिवाइसों को इंटरनेट से आपस में जोड़ा जा सकता है जिनमें इंटरनेट अथवा नेटवर्क की उपलब्धता होती है। आपस में जुड़ी ये वस्तुएँ एक-दूसरे के साथ-साथ यूजर्स से भी डेटा का आदान-प्रदान करती है। IOT डिवाइसों में ‘सेंसर्स’ डेटा एकत्र करते हैं तथा ‘एक्चुएटर्स’ बाहरी सिग्नल को उत्तर देते हैं साथ ही इनमें wifi, ब्लूटुथ, सेलुलर नेटवर्क आदि द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी होती है। IOT का उपयोग घर, शहरी व्यवस्था नियंत्रण, उद्योग, कृषि आदि में किया जाता है।
C. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के द्वारा ऐसे डिवाइसों को इंटरनेट से आपस में जोड़ा जा सकता है जिनमें इंटरनेट अथवा नेटवर्क की उपलब्धता होती है। आपस में जुड़ी ये वस्तुएँ एक-दूसरे के साथ-साथ यूजर्स से भी डेटा का आदान-प्रदान करती है। IOT डिवाइसों में ‘सेंसर्स’ डेटा एकत्र करते हैं तथा ‘एक्चुएटर्स’ बाहरी सिग्नल को उत्तर देते हैं साथ ही इनमें wifi, ब्लूटुथ, सेलुलर नेटवर्क आदि द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी होती है। IOT का उपयोग घर, शहरी व्यवस्था नियंत्रण, उद्योग, कृषि आदि में किया जाता है।

Explanations:

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) के द्वारा ऐसे डिवाइसों को इंटरनेट से आपस में जोड़ा जा सकता है जिनमें इंटरनेट अथवा नेटवर्क की उपलब्धता होती है। आपस में जुड़ी ये वस्तुएँ एक-दूसरे के साथ-साथ यूजर्स से भी डेटा का आदान-प्रदान करती है। IOT डिवाइसों में ‘सेंसर्स’ डेटा एकत्र करते हैं तथा ‘एक्चुएटर्स’ बाहरी सिग्नल को उत्तर देते हैं साथ ही इनमें wifi, ब्लूटुथ, सेलुलर नेटवर्क आदि द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी होती है। IOT का उपयोग घर, शहरी व्यवस्था नियंत्रण, उद्योग, कृषि आदि में किया जाता है।