search
Q: Which of the following is obtained by rotating a log of wood against a sharp knife of rotary cutter? रोटरी कटर के तेज चाकू के विरूद्ध प्रकाष्ठ के लट्टे को घुमाने से निम्नलिखित में से कौन सा प्राप्त होता है?
  • A. Laminboard/लैमिनबोर्ड
  • B. Veneers/विनीयर
  • C. Plywood/प्लाईवुड
  • D. Batten board/बैटन बोर्ड
Correct Answer: Option B - विनीयर (Veneers):- ये बेहतर गुणवत्ता की लकड़ी की पतली चादरें या टुकड़े हैं। विनीयर की मोटाई 0.40 मिमी से 6 मिमी या अधिक होती है। इन्हें रोटरी कटर या आरी के तेज चाकू के विरूद्ध लकड़ी के लट्ठे को घुमाकर प्राप्त किया जाता है। प्लाईवुड (Plywood):- प्लाई शब्द का अर्थ पतली परत है। प्लाईवुड ऐसे बोर्ड होते है। जो लकड़ी या विनीयर की पतली परतो से तैयार किए जाते है। विषम संख्या में तीन या अधिक विनीयर को एक दूसरे के ऊपर समकोण पर क्रमिक परतों की दिशा के साथ एक के ऊपर एक रखा जाता है। लैमिनबोर्ड (Laminboard):- ब्लाक बोर्ड ऐसे होते है जिनका कोर लकड़ी की पट्टियो से बना होता है, प्रत्येक की चौड़ाई 25mm से अधिक नहीं होती है। एक ठोस शीट बनाने के लिए किनारो को एक साथ चिपका दिया जाता है, लकड़ी की पट्टियॉ छोटे गोल लकड़ी के लट्ठो, ठोस लकड़ी के रूपांतरण से बचे हुए टुकड़े या विनीयर उत्पादन से बचे छिलके के कोर से प्राप्त की जाती है।
B. विनीयर (Veneers):- ये बेहतर गुणवत्ता की लकड़ी की पतली चादरें या टुकड़े हैं। विनीयर की मोटाई 0.40 मिमी से 6 मिमी या अधिक होती है। इन्हें रोटरी कटर या आरी के तेज चाकू के विरूद्ध लकड़ी के लट्ठे को घुमाकर प्राप्त किया जाता है। प्लाईवुड (Plywood):- प्लाई शब्द का अर्थ पतली परत है। प्लाईवुड ऐसे बोर्ड होते है। जो लकड़ी या विनीयर की पतली परतो से तैयार किए जाते है। विषम संख्या में तीन या अधिक विनीयर को एक दूसरे के ऊपर समकोण पर क्रमिक परतों की दिशा के साथ एक के ऊपर एक रखा जाता है। लैमिनबोर्ड (Laminboard):- ब्लाक बोर्ड ऐसे होते है जिनका कोर लकड़ी की पट्टियो से बना होता है, प्रत्येक की चौड़ाई 25mm से अधिक नहीं होती है। एक ठोस शीट बनाने के लिए किनारो को एक साथ चिपका दिया जाता है, लकड़ी की पट्टियॉ छोटे गोल लकड़ी के लट्ठो, ठोस लकड़ी के रूपांतरण से बचे हुए टुकड़े या विनीयर उत्पादन से बचे छिलके के कोर से प्राप्त की जाती है।

Explanations:

विनीयर (Veneers):- ये बेहतर गुणवत्ता की लकड़ी की पतली चादरें या टुकड़े हैं। विनीयर की मोटाई 0.40 मिमी से 6 मिमी या अधिक होती है। इन्हें रोटरी कटर या आरी के तेज चाकू के विरूद्ध लकड़ी के लट्ठे को घुमाकर प्राप्त किया जाता है। प्लाईवुड (Plywood):- प्लाई शब्द का अर्थ पतली परत है। प्लाईवुड ऐसे बोर्ड होते है। जो लकड़ी या विनीयर की पतली परतो से तैयार किए जाते है। विषम संख्या में तीन या अधिक विनीयर को एक दूसरे के ऊपर समकोण पर क्रमिक परतों की दिशा के साथ एक के ऊपर एक रखा जाता है। लैमिनबोर्ड (Laminboard):- ब्लाक बोर्ड ऐसे होते है जिनका कोर लकड़ी की पट्टियो से बना होता है, प्रत्येक की चौड़ाई 25mm से अधिक नहीं होती है। एक ठोस शीट बनाने के लिए किनारो को एक साथ चिपका दिया जाता है, लकड़ी की पट्टियॉ छोटे गोल लकड़ी के लट्ठो, ठोस लकड़ी के रूपांतरण से बचे हुए टुकड़े या विनीयर उत्पादन से बचे छिलके के कोर से प्राप्त की जाती है।