Explanations:
वह बिन्दु, जिसके आस-पास अन्य बिन्दुओं का जमाव होने की प्रवृत्ति पायी जाती है, केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप कहलाती है। ⇒ केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप के निम्नलिखित प्रकार हैं– (a) गणितीय माध्य– (1) समांतर माध्य (2) गुणोत्तर माध्य (3) हरात्मक माध्य (4) द्विघातीय माध्य (b) स्थिति संबंधी माध्य– (1) माध्यिका (2) बहुलक (3) विभाजन मूल्य (c) व्यापारिक माध्य– (1) चल माध्य (2) प्रगामी माध्य (3) संग्रथित माध्य