Correct Answer:
Option C - बजटीय दस्तावेज में कुल राजस्व व्यय को योजनागत और गैर-योजनागत व्यय मदों में बाँटा जाता है। योजनागत राजस्वगत व्यय का संबंध केन्द्रीय योजनाओं (पंचवर्षीय योजनाओं) और राज्यों तथा संघ-शासित प्रदेशों की योजना के लिए केन्द्रीय सहायता से है। गैर योजनागत व्यय, राजस्व व्यय का अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण घटक है, जिसमें सरकार द्वारा प्रदत्त सामान्य, आर्थिक और सामाजिक सेवाओं पर व्यापक व्यय शामिल होते हैं। इसके प्रमुख मदों में ब्याज अदायगी, प्रतिरक्षा सेवाएँ, उपदान वेतन और पेंशन है। शेयरों में निवेश इसके अंतर्गत नहीं है।
C. बजटीय दस्तावेज में कुल राजस्व व्यय को योजनागत और गैर-योजनागत व्यय मदों में बाँटा जाता है। योजनागत राजस्वगत व्यय का संबंध केन्द्रीय योजनाओं (पंचवर्षीय योजनाओं) और राज्यों तथा संघ-शासित प्रदेशों की योजना के लिए केन्द्रीय सहायता से है। गैर योजनागत व्यय, राजस्व व्यय का अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण घटक है, जिसमें सरकार द्वारा प्रदत्त सामान्य, आर्थिक और सामाजिक सेवाओं पर व्यापक व्यय शामिल होते हैं। इसके प्रमुख मदों में ब्याज अदायगी, प्रतिरक्षा सेवाएँ, उपदान वेतन और पेंशन है। शेयरों में निवेश इसके अंतर्गत नहीं है।