Explanations:
‘टेस्ला’ चुम्बकीय क्षेत्र की क्षमता को मापने की इकाई है। एक टेस्ला एक न्यूटन प्रति मीटर और एम्पीयर के बराबर होता है। एक टेस्ला प्रति वर्ग मीटर एक वेबर के बराबर होता है। टेस्ला को वर्ष 1960 में जनरल कॅफेंस ऑन बेट्स एंड मेजर्स में परिभाषित किया गया था।