Correct Answer:
Option B - ग्राम-शिक्षा-समिति (Village Education Commitee) :– गाँवों के बेसिक स्कूल की देख-रेख तथा रख-रखाव हेतु यह कमेटी गठित की गई है। यह समिति अपने मनुष्य कार्यो के अन्तर्गत भवन निर्माण एवं अन्य प्रगति योजनाओं के विषय में जिला पंचायत को परामर्श देती है। यह समिति 15 से 21 सदस्यों का एक संगठन है। विद्यालय का प्रधानाध्यापक इस समिति का सचिव होता है तथा अभिभावक को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाया जाता है तथा 3 सदस्य माता-पिता द्वारा नामित सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी होते है जिनमें एक महिला होती है।
B. ग्राम-शिक्षा-समिति (Village Education Commitee) :– गाँवों के बेसिक स्कूल की देख-रेख तथा रख-रखाव हेतु यह कमेटी गठित की गई है। यह समिति अपने मनुष्य कार्यो के अन्तर्गत भवन निर्माण एवं अन्य प्रगति योजनाओं के विषय में जिला पंचायत को परामर्श देती है। यह समिति 15 से 21 सदस्यों का एक संगठन है। विद्यालय का प्रधानाध्यापक इस समिति का सचिव होता है तथा अभिभावक को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाया जाता है तथा 3 सदस्य माता-पिता द्वारा नामित सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी होते है जिनमें एक महिला होती है।