Explanations:
इंदौर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल लाल बाग महल है। यह महल खान नदी के तट पर तीन मंजिला इमारत के रूप में खड़ी एक शानदार संरचना है। इस महल का निर्माण महाराजा शिवाजी राव होल्कर ने करवाया था। इस महल में भारत का सबसे सुंदर गुलाबों का बगीचा स्थित है। लाल बाग महल को इटली के कई चित्रों व मूर्तियों से सजाया गया है। वर्तमान में इस महल को संग्रहालय में बदल दिया गया है।