Explanations:
ग्रिनिंग (Grinning) – जब पेन्ट फिल्म के अन्तिम कोट के बाद उसमें अपर्याप्त अपारदर्शिता होती है और पृष्ठभूमि स्पष्ट रूप से दिखाई देती है तो इस दोष को ग्रिनिंग (Grinning) कहते हैं। रिवंâलिंग ( Wrinkling)- रिकंलिंग तब दिखाई देता है जब पेंट की फिल्म काफी मोटी होती है या पेंट में तेल आवश्यकता से अधिक हो। पेंट का निचला भाग पेंट फिल्म की मोटाई अधिक होने के कारण सूखता नहीं है जो समय के साथ सूखने के कारण सिकुड़ जाता है। रनिंग (Running)- अत्यधिक चिकने तथा चमकदार सतह पर लगाये गये पेंट चिपकते नहीं हैं तथा अनपेंटेड क्षेत्र की ओर बहने लगते हैं। जिसे पेंट का रनिंग कहते हैं।