Explanations:
दिक्सूचक (Compass)- सर्वेक्षण रेखाओं का चुम्बकीय दिक्मान मापने के लिए दिक्सूचक (चुम्बकीय दिक्सूचक) का प्रयोग किया जाता है। यह दिक्मान चतुर्थांश अथवा पूर्णवृत्त प्रणाली में मापे जाते हैं। अत: हम कह सकते है कि दिक्सूचक उपकरण किसी भी प्रकार के तलेक्षण के लिए उपयुक्त नहीं है।