search
Q: Which of the following instruments contains two telescopes that is used for setting out both straight lines and offset lines at 90º in chain survey?/निम्नलिखित में से किस उपकरण में दो दूरबीनें है जिनका उपयोग जरीब सर्वेक्षण में 90º पर सीधी रेखाएँ और खसके रेखाएं दोनों निर्धारित करने के लिए किया जाता है?
  • A. Theodolite/थियोडोलाइट
  • B. Dumpy level/डम्पी लेवल
  • C. Site square/स्थल गुनिया
  • D. Tacheometer/टैकोमीटर
Correct Answer: Option C - स्थल गुनिया (Site square)– एक स्थल गुनिया की मदद से सीधी रेखाओं व समकोण खसकों को लगाया जा सकता है। इसमें धातु का एक बेलनाकार आवरण होता है जिसमें दो दूरबीन होते हैं जो एक-दूसरे के समकोण दिशा में लगे होते हैं। उपकरण को एक त्रिपाद पर कसा जाता है। थियोडोलाइट (Theodolite)– थियोडोलाइट का उपयोग भू-क्षेत्र में क्षैतिज व उर्ध्व कोण मापन के अतिरिक्त सर्वेक्षण के अनेक कार्यों में किया जाता हैं। डम्पी लेवल (Dumpy Level)– इसका उपयोग सामान्य तलेक्षण कार्यों में किया जाता है। जब उपकरण की एकल स्थापना से कई पाठ्यांक लिये जाने हो तब ऐसी स्थिति में डम्पी लेवल सर्वाधिक उपयुक्त होता है। टैकोमीटर (Tacheometer)– टैकोमीटर दूरी मापने की वह सर्वेक्षण विधि है, जिसमें बिन्दुओं की उपकरण स्टेशन से क्षैतिज व ऊर्ध्वाधर, दोनो दूरियाँ प्रकाशीय प्रेक्षण से ज्ञात की जाती हैं।
C. स्थल गुनिया (Site square)– एक स्थल गुनिया की मदद से सीधी रेखाओं व समकोण खसकों को लगाया जा सकता है। इसमें धातु का एक बेलनाकार आवरण होता है जिसमें दो दूरबीन होते हैं जो एक-दूसरे के समकोण दिशा में लगे होते हैं। उपकरण को एक त्रिपाद पर कसा जाता है। थियोडोलाइट (Theodolite)– थियोडोलाइट का उपयोग भू-क्षेत्र में क्षैतिज व उर्ध्व कोण मापन के अतिरिक्त सर्वेक्षण के अनेक कार्यों में किया जाता हैं। डम्पी लेवल (Dumpy Level)– इसका उपयोग सामान्य तलेक्षण कार्यों में किया जाता है। जब उपकरण की एकल स्थापना से कई पाठ्यांक लिये जाने हो तब ऐसी स्थिति में डम्पी लेवल सर्वाधिक उपयुक्त होता है। टैकोमीटर (Tacheometer)– टैकोमीटर दूरी मापने की वह सर्वेक्षण विधि है, जिसमें बिन्दुओं की उपकरण स्टेशन से क्षैतिज व ऊर्ध्वाधर, दोनो दूरियाँ प्रकाशीय प्रेक्षण से ज्ञात की जाती हैं।

Explanations:

स्थल गुनिया (Site square)– एक स्थल गुनिया की मदद से सीधी रेखाओं व समकोण खसकों को लगाया जा सकता है। इसमें धातु का एक बेलनाकार आवरण होता है जिसमें दो दूरबीन होते हैं जो एक-दूसरे के समकोण दिशा में लगे होते हैं। उपकरण को एक त्रिपाद पर कसा जाता है। थियोडोलाइट (Theodolite)– थियोडोलाइट का उपयोग भू-क्षेत्र में क्षैतिज व उर्ध्व कोण मापन के अतिरिक्त सर्वेक्षण के अनेक कार्यों में किया जाता हैं। डम्पी लेवल (Dumpy Level)– इसका उपयोग सामान्य तलेक्षण कार्यों में किया जाता है। जब उपकरण की एकल स्थापना से कई पाठ्यांक लिये जाने हो तब ऐसी स्थिति में डम्पी लेवल सर्वाधिक उपयुक्त होता है। टैकोमीटर (Tacheometer)– टैकोमीटर दूरी मापने की वह सर्वेक्षण विधि है, जिसमें बिन्दुओं की उपकरण स्टेशन से क्षैतिज व ऊर्ध्वाधर, दोनो दूरियाँ प्रकाशीय प्रेक्षण से ज्ञात की जाती हैं।