search
Q: Which of the following Constitutional Amendment in India has decided the maximum strength of the Council of Minister with Chief Minister in a State? निम्न में से भारत में किस संविधान संशोधन ने एक राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या निर्धारित की है?
  • A. 91st Constitutional Amendment 91वें संवैधानिक संशोधन ने
  • B. 86st Constitutional Amendment 86वें संवैधानिक संशोधन ने
  • C. 81st Constitutional Amendment 81वें संवैधानिक संशोधन ने
  • D. None of the above Amendment उपर्युक्त में से किसी संशोधन ने नहीं
Correct Answer: Option A - 91 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 में पारित हुआ। इसके द्वारा केन्द्र के स्तर पर प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की कुल संख्या निश्चित करते हुए कुल लोकसभा सदस्यों की संख्या की अधिकतम 15% अथवा 81 निश्चित कर दी गई। जबकि राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या उस राज्य विधानसभा के 15% तथा न्यूनतम 12 निर्धारित की गई। इसके अलावा 91वें संशोधन के द्वारा दलबदल विरोधी कानून में भी संशोधन किया गया।
A. 91 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 में पारित हुआ। इसके द्वारा केन्द्र के स्तर पर प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की कुल संख्या निश्चित करते हुए कुल लोकसभा सदस्यों की संख्या की अधिकतम 15% अथवा 81 निश्चित कर दी गई। जबकि राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या उस राज्य विधानसभा के 15% तथा न्यूनतम 12 निर्धारित की गई। इसके अलावा 91वें संशोधन के द्वारा दलबदल विरोधी कानून में भी संशोधन किया गया।

Explanations:

91 वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 में पारित हुआ। इसके द्वारा केन्द्र के स्तर पर प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की कुल संख्या निश्चित करते हुए कुल लोकसभा सदस्यों की संख्या की अधिकतम 15% अथवा 81 निश्चित कर दी गई। जबकि राज्य में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या उस राज्य विधानसभा के 15% तथा न्यूनतम 12 निर्धारित की गई। इसके अलावा 91वें संशोधन के द्वारा दलबदल विरोधी कानून में भी संशोधन किया गया।