Explanations:
किसी वस्तु पर इलेक्ट्रोप्लेटिंग करने से पहले निम्न शर्त पूर्ण होनी चाहिए । ∎ विद्युतलेपन की जाने वाली वस्तु की सतह रासायनिक रूप से साफ होनी चाहिए। ∎ विद्युतलेपन होने वाली वस्तु को कैथोड बनाना होगा। अतः उपरोक्त दिया गया कथन (1) तथा कथन (2) सही है।