search
Q: Which of the following Articles to the Constitution of India cites that it is the duty of every citizen of India to develop a scientific temper, humanism and the spirit of inquiry and reform? भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह कहता है कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद और जाँच और सुधार की भावना विकसित करे?
  • A. 73
  • B. 65B
  • C. 51A
  • D. 101
Correct Answer: Option C - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51(A) में ‘नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों’ का उल्लेख है जिसमें 11 मूल कर्तव्य हैं जिनके अनुसार हर भारतीय नागरिक का मौलिक कर्तव्य है कि वह मानववाद, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा ज्ञानार्जन एवं सुधार की भावना का विकास करें। 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा मौलिक कर्तव्यों को ‘भाग-4A’ (अनुच्छेद-51A) में शामिल किया गया।
C. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51(A) में ‘नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों’ का उल्लेख है जिसमें 11 मूल कर्तव्य हैं जिनके अनुसार हर भारतीय नागरिक का मौलिक कर्तव्य है कि वह मानववाद, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा ज्ञानार्जन एवं सुधार की भावना का विकास करें। 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा मौलिक कर्तव्यों को ‘भाग-4A’ (अनुच्छेद-51A) में शामिल किया गया।

Explanations:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51(A) में ‘नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों’ का उल्लेख है जिसमें 11 मूल कर्तव्य हैं जिनके अनुसार हर भारतीय नागरिक का मौलिक कर्तव्य है कि वह मानववाद, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा ज्ञानार्जन एवं सुधार की भावना का विकास करें। 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा मौलिक कर्तव्यों को ‘भाग-4A’ (अनुच्छेद-51A) में शामिल किया गया।