Explanations:
राज्य के नीति निदेशक तत्व का वर्णन भारतीय संविधान के भाग-4 में अनुच्छेद- 36-51 तक किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना है। इसके अन्तर्गत आने वाले कुछ प्रमुख अनुच्छेद निम्न है- अनुच्छेद 39(A)- समान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता अनुच्छेद 40- ग्राम पंचायतों का गठन। अनुच्छेद 44- नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता। अनुच्छेद 48- कृषि एवं पशुपालन का संगठन। अनुच्छेद 51- अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि।