Explanations:
पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम स्वीकृति राष्ट्रीय विकास परिषद देती है। जबकि संसद केंद्रीय योजना प्रक्रिया में एमपीलैड्स के माध्यम से जुड़ी हुई है। वित्त आयोग संघ और राज्यों के बीच कर राजस्व के बँटवारे से संबंधित सिफारिशें करता है। संघीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में भूमिका निभाता है। जबकि संघीय शहरी मंत्रालय का संबंध शहरी विकास से संबंधित कानूनों के विनियमन से है। अत: विकल्प (c) सही है।