Explanations:
केन्द्रापसारण (Centrifugation)- पृथक्करण की विधि है जिसमें मिश्रण (विलयन) से कणों को अलग किया जाता है। इस विधि में विलयन को पात्र में रखकर उसे चक्रण (Rotor) से घुमाते हुए अलग किया जाता है। अनुमापन (Titration)- मात्रात्मक रासायनिक विश्लेषण होता है जो किसी रसायन या यौगिक में उपस्थित अलग-अलग अभिकर्मकों को सान्द्रता का अनुपात बताता है। निस्यंदन (Filtration)- पृथक्करण की विधि है जिसमें विलयन से कणों (आकार में बड़े) को छन्नी (Strainer) की सहायता से अलग किया जाता है। मिश्रण (Amalgamation)- दो या दो से अधिक विलयनों या यौगिकों को मिलाना।