Explanations:
मल्टी वाईब्रेटर के लिए प्रतिरोध कैपासिटेंस गुणांक की आवश्यकता नही है, कथन गलत है। मल्टीबाईब्रेटर- यह एक विशेष प्रकार का ऑसिलेटर परिपथ है, जो मूल आवृत्ति के साथ ही विभिन्न हार्मोनिक आवृत्तियाँ भी उत्पन्न करता है इसलिये इसे मल्टीवाईब्रेटर कहते है। ∎ मल्टी-वाइब्रेटर एक डबल-स्टेज प्रतिरोध कपल्ड एम्प्लीफॉयर है, जिसमे एक एम्प्लीफॉयर के आउटपुट को धनात्मक फीडबैक के साथ दुसरे एम्प्लीफॉयर को फीड बैक देता है, मल्टी वाइब्रेटर के प्रकार- कार्य प्रचालन स्थिति के आधार पर मल्टीवाईब्रेटर निम्न तीन प्रकार के होते है- 1. एस्टेबल या फ्री रनिंग मल्टीवाईब्रेटर 2. मोनोस्टेबल मल्टी वाईब्रेटर 3. वाइस्टेबल मल्टी वाईब्रेटर