Explanations:
1206 से 1526 तक भारत में शासन करने वाले पाँच वंश के सुल्तानों के शासनकाल को दिल्ली सल्तनत कहा जाता है। ये पाँच वंश थे– वंश – शासनकाल गुलाम वंश – 1206 – 1290 खिलजी वंश – 1290 – 1320 तुगलक वंश – 1320 – 1414 सैय्यद वंश – 1414 – 1451 लोदी वंश – 1451 – 1526 बाबर के द्वारा इब्राहिम लोदी को पानीपत के प्रथम युद्ध (1526) में पराजित होने के साथ ही सल्तनत काल के शासन का अंत हो गया। इब्राहिम लोदी संभवत: युद्ध मे मारे जाने वाला मध्य काल का प्रथम शासक था।