Explanations:
सिवनी और छिन्दवाड़ा जिले की सीमाओं पर 292.86 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले पेंच राष्ट्रीय उद्यान को ‘मोगली’ की असली भूमि और रुडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखित प्रसिद्ध ‘जंगलबुक’ का क्षेत्र माना जाता है। यहां राज तोता (करन मिठ्ठू) व बाज सहित सरकारी पक्षी ‘दूधराज’ भी पाये जाते हैं।