Correct Answer:
Option B - ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय’ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है। भोपाल की श्यामला पहाडि़यों में स्थित इस संग्रहालय की स्थापना 21 मार्च, 1977 को नई दिल्ली के ‘बहावलपुर हाउस’ में की गई थी, किन्तु पर्याप्त जगह व जमीन के अभाव में इसे भोपाल मेें पुनस्र्थापित किया गया। इस संग्रहालय में विभिन्न प्रकार के परिधान व साजसज्जा, आभूषण, संगीत के उपकरण, पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, शिकार, मछली पकड़ने के उपकरण, औजार व तकनीकी, पशुपालन, कताई व बुनाई के उपकरण, मनोरंजन व उनकी कला से सम्बद्ध नमूनों को रखा गया है।
B. ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय’ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है। भोपाल की श्यामला पहाडि़यों में स्थित इस संग्रहालय की स्थापना 21 मार्च, 1977 को नई दिल्ली के ‘बहावलपुर हाउस’ में की गई थी, किन्तु पर्याप्त जगह व जमीन के अभाव में इसे भोपाल मेें पुनस्र्थापित किया गया। इस संग्रहालय में विभिन्न प्रकार के परिधान व साजसज्जा, आभूषण, संगीत के उपकरण, पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, शिकार, मछली पकड़ने के उपकरण, औजार व तकनीकी, पशुपालन, कताई व बुनाई के उपकरण, मनोरंजन व उनकी कला से सम्बद्ध नमूनों को रखा गया है।