Explanations:
‘विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधानशाला’ का मुख्यालय अल्मोड़ा उत्तराखण्ड में है। इस संस्थान की स्थापना पद्मभूषण स्व. प्रो. बोशी सेन ने 4 जुलाई, 1924 को कोलकाता में की थी और इसे विवेकानन्द प्रयोगशाला नाम दिया था। इसे 1936 में स्थाई रूप से अल्मोड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया। 1 अक्टूबर, 1974 के इसे आई.सी.ए.आर. के अधीन कर दिया गया।