Explanations:
वनिर्यर पैमाना अधिकतर सर्वेक्षण उपकरणों में कोणीय मापन को शुद्धता से पढ़ने के लिये लगाया जाता है। इसमें मुख्य स्केल से सटी हुई एक सरकती सहायक स्केल (Sliding Auxiliary scale) होती है, जिसे वर्नियर कहते हैं। वर्नियर पर अंक मुख्य स्केल की भागों से या तो कुछ छोटे होते हैं अथवा कुछ बड़े। मुख्य स्केल के एक भाग तथा वर्नियर के एक भाग के अन्तर को वर्नियर का अल्पतम अंक (Least count) कहते हैं।