Correct Answer:
Option A - जब भी सिस्टम के किसी हिस्से पर कोई फॉल्ट आता है, ब्रेकर का ट्रिप कॉइल एनर्जेटिक हो जाता है और moving contact एक दूसरे से अलग हो जाते है जिससे सर्किट खुल जाता है तथा फॉल्ट के पथ में रूकावट उत्पन्न हो जाती है, जिससे सर्किट ब्रेकर के ब्रेक होने पर फॉल्ट सर्किट के अन्य भागों तक नहीं पहॅुंचता तथा पूरे सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है।
A. जब भी सिस्टम के किसी हिस्से पर कोई फॉल्ट आता है, ब्रेकर का ट्रिप कॉइल एनर्जेटिक हो जाता है और moving contact एक दूसरे से अलग हो जाते है जिससे सर्किट खुल जाता है तथा फॉल्ट के पथ में रूकावट उत्पन्न हो जाती है, जिससे सर्किट ब्रेकर के ब्रेक होने पर फॉल्ट सर्किट के अन्य भागों तक नहीं पहॅुंचता तथा पूरे सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करता है।