9
पाँच विद्यार्थियों राधा, सुजीत, मिहिर, अंशुल और विकास के पास लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, गणित, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषयों की कुल पाँच पुस्तकें है जिनके लेखक जैन, कोहली, दास, शर्मा और एडविन है। प्रत्येक विद्यार्थी के पास उपर्युक्त पाँच विषयों में से एक विषय की केवल एक पुस्तक है। • जैन लेखाशास्त्र की पुस्तक के लेखक है जो विकास या राधा के पास नही है। • अंशुल के पास एडविन द्वारा लिखी हुई पुस्तक है। • मिहिर के पास गणित की पुस्तक है। • विकास के पास अंग्रेजी की पुस्तक है जो कोहली ने नही लिखी है। • अर्थशास्त्र की पुस्तक शर्मा ने लिखी है। तो व्यवसाय अध्ययन की पुस्तक के लेखक का नाम बताएं।