Correct Answer:
Option B - रेल (Rail):- यह बेल्लित इस्पात के I- आकृति के गर्डर होते हैं जिनके फ्लैंज (शीर्ष) के ऊपर गाड़ी के पहिये घूमते है। एक पटरी के लिए दो रेलें, समान्तर दूरी पर रखकर स्लीपरों के ऊपर दृढ़ता से जड़ दी जाती है।
रेल के निम्न 3 अवयव (Component) होते है-
(i) शीर्ष (Head)
(ii) पाद (foot)
(iii) वेब (web)
शीर्ष (Head)- रेल के ऊपरी सिरे को शीर्ष कहते है जिस पर गाड़ी चलती है। शीर्ष गतिज भार वहन करता है।
पाद (foot)- रेल के निचले सिरे को आधार या पाद (foot) कहते है।
पाद को पर्याप्त चपटा रखा जाता है ताकि यह बिना कुर्सी के स्लीपर पर स्थिर किया जा सके। यह इस पर पड़ने वाले भार को आधार पर आन्तरित कर सकें।
B. रेल (Rail):- यह बेल्लित इस्पात के I- आकृति के गर्डर होते हैं जिनके फ्लैंज (शीर्ष) के ऊपर गाड़ी के पहिये घूमते है। एक पटरी के लिए दो रेलें, समान्तर दूरी पर रखकर स्लीपरों के ऊपर दृढ़ता से जड़ दी जाती है।
रेल के निम्न 3 अवयव (Component) होते है-
(i) शीर्ष (Head)
(ii) पाद (foot)
(iii) वेब (web)
शीर्ष (Head)- रेल के ऊपरी सिरे को शीर्ष कहते है जिस पर गाड़ी चलती है। शीर्ष गतिज भार वहन करता है।
पाद (foot)- रेल के निचले सिरे को आधार या पाद (foot) कहते है।
पाद को पर्याप्त चपटा रखा जाता है ताकि यह बिना कुर्सी के स्लीपर पर स्थिर किया जा सके। यह इस पर पड़ने वाले भार को आधार पर आन्तरित कर सकें।