Explanations:
रिसन या अन्त:स्यंदन गैलरी (Infiltration Gallery):- रिसन गैलरी भूमि से जल प्राप्त करने की एक अनोखी विधि है इन गैलरियों से स्वच्छ व अधिक मात्रा में पानी प्राप्त होता है। नदी तल के नीचे प्रवेश्य स्तर में पानी का प्रवाह बराबर बना रहता है। रिसन गैलरियाँ ऐसी जगह उपयुक्त रहती है जहाँ नदी का तल व किनारें काफी गहराई तक प्रवेश्य स्तर (बालू आदि) के हो ताकि नदी की अवमृदा में समाया पानी रिसता हुआ रिसन गैलरी में आता रहें।