Explanations:
अलोचात्मक सोच का एक मुख्य पहलू अच्छे प्रश्न पूछने की क्षमता हैं। बेहतर प्रश्न पूछकर, हम किसी समस्या या मुद्दे को बेहतर ढंग से समझ सकते है और अधिक प्रभावी समाधान विकसित कर सकते हैं। इसमें खुले प्रश्न, सूचना के विश्लेषण और मूल्यांकन तथा उच्च स्तरीय सोच की आवश्यकता होती है नाकि मुख्य रूप से तथ्यात्मक जानकारी की। अत: विकल्प (d) सही है।