search
Q: What is the name of 5th cave of Bagh? बाघ की पाँचवी गुफा का नाम क्या है?
  • A. Path Shala/पाठ शाला
  • B. Rang Shala/रंग शाला
  • C. Yog Shala/योग शाला
  • D. Chitra Shala/चित्र शाला
Correct Answer: Option A - बाघ की गुफाएँ प्राचीन ग्वालियर राज्य में विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी के निकट ही नर्मदा की सहायक बाग्मती (बाधिनी) से 2-3 मील दूर ‘बाघ’ नामक गाँव के पास स्थित है। इस गुफा की खोज 1818 ई. में ‘लेफ्टीनेन्ट डेन्जर-फिल्ड’ ने की। बाघ गुफाएँ महायान बौद्ध धर्म से संबंधित है। • बाघ में कुल नौ गुफाएँ हैं- जिनमें प्रथम गुफा का नाम ‘गृह गुफा’, दूसरी गुफा गुंसाई अथवा पंच पाण्डव की गुफा कही जाती है। तीसरी गुफा का नाम ‘हाथी खाना’, चौथी को ‘रंगमहल’ तथा पाँचवी गुफा ‘पाठशाला’ के नाम से जानी जाती हैं।- छठी, सातवीं, आठवीं तथा नवीं गुफाओं के मार्ग अवरूद्ध हैं।
A. बाघ की गुफाएँ प्राचीन ग्वालियर राज्य में विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी के निकट ही नर्मदा की सहायक बाग्मती (बाधिनी) से 2-3 मील दूर ‘बाघ’ नामक गाँव के पास स्थित है। इस गुफा की खोज 1818 ई. में ‘लेफ्टीनेन्ट डेन्जर-फिल्ड’ ने की। बाघ गुफाएँ महायान बौद्ध धर्म से संबंधित है। • बाघ में कुल नौ गुफाएँ हैं- जिनमें प्रथम गुफा का नाम ‘गृह गुफा’, दूसरी गुफा गुंसाई अथवा पंच पाण्डव की गुफा कही जाती है। तीसरी गुफा का नाम ‘हाथी खाना’, चौथी को ‘रंगमहल’ तथा पाँचवी गुफा ‘पाठशाला’ के नाम से जानी जाती हैं।- छठी, सातवीं, आठवीं तथा नवीं गुफाओं के मार्ग अवरूद्ध हैं।

Explanations:

बाघ की गुफाएँ प्राचीन ग्वालियर राज्य में विन्ध्याचल पर्वत श्रेणी के निकट ही नर्मदा की सहायक बाग्मती (बाधिनी) से 2-3 मील दूर ‘बाघ’ नामक गाँव के पास स्थित है। इस गुफा की खोज 1818 ई. में ‘लेफ्टीनेन्ट डेन्जर-फिल्ड’ ने की। बाघ गुफाएँ महायान बौद्ध धर्म से संबंधित है। • बाघ में कुल नौ गुफाएँ हैं- जिनमें प्रथम गुफा का नाम ‘गृह गुफा’, दूसरी गुफा गुंसाई अथवा पंच पाण्डव की गुफा कही जाती है। तीसरी गुफा का नाम ‘हाथी खाना’, चौथी को ‘रंगमहल’ तथा पाँचवी गुफा ‘पाठशाला’ के नाम से जानी जाती हैं।- छठी, सातवीं, आठवीं तथा नवीं गुफाओं के मार्ग अवरूद्ध हैं।