Explanations:
नेतृत्व (Leadership):- नेतृत्व, लोगों को किसी के मार्ग दर्शन का स्वेच्छा से पालन करने या किसी के फैसले का पालन करने के लिए प्रभावित करने की क्षमता है। नेतृत्व की निम्नलिखित विशेषताएँ इस प्रकार है- *यह महान प्रोजेक्ट मेें लोगोें को पूरी तरह से शमिल करता है *इसमें अनुयायियों को एकत्रित करने की क्षमता होती है। *हितों की पारस्परिक एकता कि क्षमता *उत्तरदायित्व की भावना होती है। तथा यह *अन्य लोगों के आचरण एवं व्यवहार को प्रभावित भी करता है।