Explanations:
∎ सीमेन्ट के अवयवों का जल के साथ क्रिया करके जमना जलयोजन कहलाता है। ∎ सीमेन्ट के अवयवों का रासायनिक क्रिया पूर्ण होने के लिए सीमेन्ट के भार का 23% जल की आवश्यकता होती है लेकिन पूर्ण क्रिया के लिये 38% जल की आवश्यकता होती है। क्योंकि कुछ जल की हानि हो जाती है। ∎ सीमेन्ट के पूर्ण जलयोजन के लिए जल सीमेन्ट अनुपात का परास (Range) 0.35 – 0.45 तक होता है।