Correct Answer:
Option D - लोकसभा में किसी विशेष दिन पर चर्चा के लिए स्वीकृत मौखिक उत्तरों के लिए तारांकित प्रश्नों की अधिकतम संख्या 20 होती हैं। तारांकित प्रश्न ऐसे प्रश्न होते हैं जिसका उत्तर प्रश्नकर्ता सदन में तत्काल मौखिक रूप से चाहता है, ज्ञात है कि इसके बाद पूरक प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं। प्रश्नकाल सामान्यतया प्रतिदिन संसद के दोनों सदनों में बैठक के पश्चात् कार्यवाही का प्रथम घण्टा दोपहर ‘11 बजे से 12 बजे’ तक का होता है। भारत में संसदीय प्रश्न पूछने की प्रक्रिया सर्वप्रथम वर्ष 1892 के भारत परिषद अधिनियम से शुरू हुई थी। संसद में पूछे जाने वाले प्रश्न तीन प्रकार के होते हैं। (1) तारांकित प्रश्न (2) अतारांकित प्रश्न (3) अल्प सूचना प्रश्न
D. लोकसभा में किसी विशेष दिन पर चर्चा के लिए स्वीकृत मौखिक उत्तरों के लिए तारांकित प्रश्नों की अधिकतम संख्या 20 होती हैं। तारांकित प्रश्न ऐसे प्रश्न होते हैं जिसका उत्तर प्रश्नकर्ता सदन में तत्काल मौखिक रूप से चाहता है, ज्ञात है कि इसके बाद पूरक प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं। प्रश्नकाल सामान्यतया प्रतिदिन संसद के दोनों सदनों में बैठक के पश्चात् कार्यवाही का प्रथम घण्टा दोपहर ‘11 बजे से 12 बजे’ तक का होता है। भारत में संसदीय प्रश्न पूछने की प्रक्रिया सर्वप्रथम वर्ष 1892 के भारत परिषद अधिनियम से शुरू हुई थी। संसद में पूछे जाने वाले प्रश्न तीन प्रकार के होते हैं। (1) तारांकित प्रश्न (2) अतारांकित प्रश्न (3) अल्प सूचना प्रश्न