Explanations:
जनगणना 2011 के अनुसार मध्य प्रदेश का जनसंख्या घनत्व 236 है। इसका सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला-भोपाल (855) तथा सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला जिला डिंडोरी (94) है। जनसंख्या घनत्व से तात्पर्य प्रति वर्ग किमी. में निवास करने वाले व्यक्तियों की संख्या से है, जबकि भारत का जनघनत्व 382 व्यक्ति/वर्ग किमी. है।