Explanations:
धरोहर धनराशि (Earnest money)- निविदा जमा करते समय, ठेकेदार को विभाग के पास जो धनराशि निविदा की गारंटी के रूप में जमा करनी पड़ती है, वह धनराशि धरोहर धनराशि (Earnest money) कहलाती है। यह धनराशि कार्य की प्राक्कलन लागत के आधार पर निर्धारित की जाती है। समान्यत: यह राशि कार्य की प्राक्कलन लागत की 2% रखी जाती है। जिन ठेकेदारों की निविदायें स्वीकार नही होती है, उन्हे धरोहर धनराशि लौटा दी जाती है। निविदा स्वीकृत होने पर यदि ठेकेदार कार्य करने से इंकार कर दे तो उसकी राशि जब्त कर ली जाती है।