Explanations:
मेनिनजाइटिस (Meningitis) का आधार भूत संकेत Kerning Sign है। मेनिनजाइटिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क के आस-पास मेनिंजेस में सूजन आ जाता है। यह बुखार और सिरदर्द जैसे संकेतों को ट्रिगर कर सकता है। इससे पीड़ित रोगी अपने घुटने को कूल्हे पर 90 डिग्री के कोण पर रखकर घुटनों का विस्तार नहीं कर सकता जिसे कर्निंग साइन कहा जाता है।