Explanations:
FERA का पूरा नाम Foreign Exchange Regulation Act है। सन् 1973 में संसद द्वारा FERA पारित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विदेशी मुद्रा का सदुपयोग सुनिश्चित करना था, लेकिन यह कानून देश के विकास में बाधक बन गया था। इस कारण सन् 1997-98 के बजट में सरकार ने फेरा-1973 के स्थान पर फेमा (Foreign Exchange Management Act) को लाने का प्रस्ताव रखता था। दिसंबर 1999 में संसद के दोनों सदनों द्वारा फेमा पास किया गया तथा राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद 1 जून, 2000 को फेमा प्रभाव में आया।