Correct Answer:
Option C - दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह के रूप में जाना जाता है। महात्मा गाँधी ने दांडी मार्च की शुरूआत 12 मार्च 1930 में अहमदाबाद के पास स्थित साबरमती आश्रम से हुई थी। इस मार्च के जरिए गाँधी जी ने अंग्रेज सरकार द्वारा नमक के ऊपर कर लगाने के कानून का विरोध किया था। नमक सत्याग्रह 24 दिनों तक गाँधी जी अपने 78 अनुयायियों के साथ साबरमती आश्रम से समुद्री गाँव दांडी तक पैदल यात्रा (लगभग 241 मील) करके 6 अप्रैल 1930 को नमक हाथ में लेकर नमक विरोधी कानून को भंग किया।
C. दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह के रूप में जाना जाता है। महात्मा गाँधी ने दांडी मार्च की शुरूआत 12 मार्च 1930 में अहमदाबाद के पास स्थित साबरमती आश्रम से हुई थी। इस मार्च के जरिए गाँधी जी ने अंग्रेज सरकार द्वारा नमक के ऊपर कर लगाने के कानून का विरोध किया था। नमक सत्याग्रह 24 दिनों तक गाँधी जी अपने 78 अनुयायियों के साथ साबरमती आश्रम से समुद्री गाँव दांडी तक पैदल यात्रा (लगभग 241 मील) करके 6 अप्रैल 1930 को नमक हाथ में लेकर नमक विरोधी कानून को भंग किया।